Corona News: देश में कोरोना का कोहराम, पिछले 24 घंटे में टूटे रिकॉर्ड, 32 लाख पार संक्रमितों का आंकड़ा

नई दिल्ली। (Corona News) देश में कोरोना महामारी का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। एक दिन में 67 हजार से अधिक मामले सामने आये हैं। हालांकि राहत की बात यह रही कि इसी अवधि में करीब 63 हजार मरीज स्वस्थ हुए हैं।

केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से बुधवार की सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 67,151 नए मामलों के साथ संक्रमितों का आंकड़ा 32,34,475 हो गया। इसी दौरान 63,173 मरीज स्वस्थ हुए हैं।

(Corona News)जिससे कोरोना से मुक्ति पाने वालों की संख्या 24,67,759 हो गई है। स्वस्थ होने वालों की तुलना में संक्रमण के नये मामले अधिक होने से सक्रिय मामलों में 2919 की वृद्धि हुई है और इनकी संख्या 7,07,267 हो गयी है।

देशभर में पिछले 24 घंटों के दौरान 1059 लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या 59,449 हाे गयी। देश में सक्रिय मामले 21.87 प्रतिशत और रोगमुक्त होने वालों की दर 76.30 प्रतिशत है जबकि मृतकों की दर 1.84 प्रतिशत है।

(Corona News)कोरोना से सबसे गंभीर रूप से प्रभावित महाराष्ट्र में सक्रिय मामलों की संख्या सबसे अधिक 2204 घटकर 1,66,239 रह गयी तथा 329 लोगों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 22,794 हो गया।

Bang: भयानक ब्लास्ट से दहला ये इलाका, देखिए भयावह हादसे की तस्वीरें

इस दौरान 12,300 लोग संक्रमणमुक्त हुए जिससे स्वस्थ हुए लोगों की संख्या बढ़कर 5,14,790 हो गयी। देश में सर्वाधिक सक्रिय मामले इसी राज्य में हैं।

आंध्र प्रदेश में इस दौरान मरीजाें की संख्या 416 बढ़ने से सक्रिय मामले 89,932 हो गये। राज्य में अब तक 3360 लोगों की मौत हुई है, वहीं 9419 लोगों के स्वस्थ होने से कुल 2,78,247 लोग संक्रमणमुक्त हुए हैं।

Sushant Case: मुंबई के वॉटर स्टोन होटल में आखिर 2 महीने तक क्यों रुके थे सुशांत?..अब CBI करेंगी पड़ताल

कोरोना संक्रमण के मामलों में पूरे देश में चौथे स्थान पर स्थित दक्षिणी राज्य कर्नाटक में पिछले 24 घंटों के दौरान मरीजों की संख्या में 1199 की वृद्धि हुई है और यहां अब 82,429 सक्रिय मामले हैं। मरने वालों का आंकड़ा 148 बढ़कर 4958 पर पहुंच गया है। राज्य में अब तक 2,04,439 लोग स्वस्थ हुए हैं।

Exit mobile version