StateNewsदेश - विदेश

Zubeen Garg: असम में जुबीन गर्ग का दोबारा पोस्टमार्टम, लोगों की डिमांड पर CM सरमा का ऐलान

गुवाहाटी। असम के दिग्गज गायक जुबीन गर्ग के अचानक निधन के बाद राज्य में गहरा शोक है। सिंगापुर में स्कूबा डाइविंग के दौरान उनकी मौत के बाद लोगों ने असम में भी उनका पोस्टमार्टम कराने की मांग की। इसी को देखते हुए असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने सोमवार को ऐलान किया कि जुबीन गर्ग का दूसरा पोस्टमार्टम गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल (जीएमसीएच) में किया जाएगा।

सीएम ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि पोस्टमार्टम मंगलवार सुबह 7:30 बजे से शुरू होगा। इसमें एम्स गुवाहाटी की टीम भी मौजूद रहेगी। परिवार ने इस प्रक्रिया के लिए सहमति दे दी है। पोस्टमार्टम में लगभग 1 से 1.5 घंटे का समय लगेगा। इसके बाद उनके पार्थिव शरीर को अर्जुन भोगेश्वर बरुआ स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स लाया जाएगा, जहां अंतिम संस्कार होगा। केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू, मेघालय के उपमुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल भी अंतिम संस्कार में शामिल होंगे।

जुबीन गर्ग नॉर्थ ईस्ट इंडिया फेस्टिवल (NEIF) में परफॉर्म करने सिंगापुर गए थे। 19 सितंबर को यॉट पार्टी के दौरान स्कूबा डाइविंग करते समय उनकी मौत हो गई। जुबीन गर्ग को ‘असम की आवाज’ कहा जाता था। उन्होंने असमिया, हिंदी और बंगाली सहित 40 से अधिक भाषाओं में गाने गाए। बॉलीवुड में उनका गाना ‘या अली’ काफी लोकप्रिय हुआ।

इस दोबारा पोस्टमार्टम का उद्देश्य मौत के कारणों की पुष्टि करना और लोगों के संदेह को दूर करना है। मुख्यमंत्री सरमा ने कहा कि इस प्रक्रिया में पारदर्शिता बरती जाएगी। इससे जुबीन गर्ग के फैंस और असम के नागरिकों को न्याय और संतोष मिलेगा। राज्य और देश में जुबीन गर्ग की कला और योगदान को हमेशा याद रखा जाएगा।

Related Articles

Back to top button