छत्तीसगढ़क्राईमजांजगीर-चांपा

भाई के खाने में नींद की गोली मिलाकर सुलाया, दोस्त के साथ मिलकर घोंटा गला, एकतरफा प्यार में यूट्यूब एंकर की हत्या

जांजगीर-चांपा। एकतरफा प्यार में इशिका शर्मा (22) की हत्या की गई है। परिवार का करीबी ही हत्या का मास्टरमाइंड निकला। मृतका के भाई ने रोहन पांडु का नाम लिया था। क्योंकि हत्या वाली रात रोहन घर पर आया था। आरोपी ने अपने एक ओर दोस्त के साथ मिलकर इशिका की गला दबा कर हत्या कर दी। पुलिस ने एक आरोपी रोहन को मस्तूरी और राजेंद्र को पंडरिया से गिरफ्तार कर जांजगीर लाई है। पूछताछ में दोनों ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है।

जानकारी के मुताबिक 12 फरवरी को युवती के माता-पिता घर में नहीं थे। इशिका के पत्रकार पिता गोपाल शर्मा पत्नी के साथ कोरबा गए हुए थे। आरोपी रोहन को जैसे ही ये बात पता चली, वो रात के 8 बजे युवती के घर गया। इसके बाद इशिका के भाई आर्यन के साथ ड्रीम प्वाइंट होटल से खाना लेकर आया और अपने पास पहले से रखी नींद की गोली मौका देखकर उसमें मिला दी। खाना खाने के बाद भाई नींद में चला गया, तो उसे दूसरे कमरे में ले जाकर सुला दिया और दरवाजा बाहर से बंद कर दिया।

दम घुटने से मौत 

इसके बाद रोहन घर से चला गया और दूसरे आरोपी राजेंद्र सूर्या से नहर पुल के पास मिला। दोनों ने वहीं पर जमकर शराब पी। फिर दोनों आरोपी इशिका के घर रात 10 बजे किसी बहाने से पहुंचे। यहां उसने दूसरे लड़कों से बात करने की बात कहकर इशिका से विवाद करने लगा। उसने कहा कि तुम दूसरों से मोबाइल पर बात मत किया करो, जब इस पर इशिका ने आपत्ति ली, तो दोनों आरोपियों ने उसके साथ मारपीट की। इसके बाद रोहन ने युवती का गला दबा दिया और राजेंद्र ने उसके दोनों पैरों को पकड़कर रखा। दम घुटने से युवती की मौत हो गई।  हत्या की जानकारी पुलिस को 13 फरवरी को हुई। जिसके बाद पुलिस ने 24 घंटे में दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और गहने, स्कूटी और मोबाइल को जब्त कर लिया।

दूसरे लड़कों से मिलना और बात करना नहीं था पसंद

घटना सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर-18 की थी। एसपी विजय अग्रवाल ने बताया कि मुख्य आरोपी प्रॉपर्टी डीलर रोहन पांडु (23 वर्ष) और इशिका शर्मा की आपस में दोस्ती थी। लेकिन आरोपी युवती से एकतरफा प्यार करता था और उससे शादी करना चाहता था। वहीं युवती उससे सिर्फ दोस्ती तक ही सीमित रहना चाहती थी। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि इशिका का दूसरे लड़कों से मिलना, फोन पर बातचीत और मैसेज करना उसे पसंद नहीं था। इसे लेकर दोनों के बीच हमेशा विवाद होता रहता था।

रायपुर के कुशाभाऊ ठाकरे विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की थी छात्रा 

युवती राजधानी रायपुर के कुशाभाऊ ठाकरे विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई कर रही थी। वहां भी आरोपी पहुंचा हुआ था। इसे लेकर दोनों के बीच कॉलेज में भी विवाद हो गया था। तभी आरोपी ने ठान लिया था कि वो इशिका की हत्या कर देगा। आरोपी ने युवती को सबक सिखाने की नीयत से एक हफ्ते पहले ही हत्या की प्लानिंग कर ली थी, लेकिन मौका नहीं मिलने के कारण वो हत्याकांड को अंजाम नहीं दे पाया।

पुलिस ने एक आरोपी रोहन को मस्तूरी और राजेंद्र को पंडरिया से गिरफ्तार कर जांजगीर लाई है। पूछताछ में दोनों ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है।

Related Articles

Back to top button