रायपुर। राजधान रायपुर के खम्हारडीह थानाक्षेत्र में मुर्गा का पैसा मांगने का दौरान दुकानदार और ग्राहक के बीच विवाद हो गया। विवाद में युवक गंभीर रुप से घायल हो गया और उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।
खम्हाडीह पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 20 अप्रैल को खम्हारडीह निवासी सुनील चौहान एक दुकान से मुर्गा खरीदने गया था। पैसे मांगने पर सुनील और दुकानदार के बीच बहस हो गई। इस दौरान सुनील ने दुकान में रखे मोबाइल को उठा लिया। जब नरेश कुमार धीवर ने मोबाइल वापस मांगा तो सुनील ने उसे गाली देते हुए थप्पड़ मारा और सीढ़ियों से धक्का दे दिया। सिर के बल गिरने से नरेश को गंभीर चोट आई और खून बहने लगा।
नरेश को इलाज के लिए माँ शारदा नर्सिंग होम और फिर मेकाहारा अस्पताल ले जाया गया, जहाँ से डीकेएस सुपर स्पेशलिटी रायपुर रेफर किया गया। इलाज के दौरान 22 अप्रैल को नरेश की मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी सुनील चौहान के खिलाफ पहले मारपीट और जानलेवा हमले का मामला दर्ज किया था, जिसे बाद में हत्या की धारा में बदल दिया गया। 26 अप्रैल को पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। मामले की जांच जारी है।