छत्तीसगढ़दुर्ग

मुस्लिम समाज के युवाओं ने किया प्रदर्शन, कड़ी कार्यवाही की मांग

अनिल गुप्ता@दुर्ग. बीजेपी प्रवक्ता नूपुर शर्मा के खिलाफ आज दुर्ग में जुमे की नमाज के बाद मुस्लिम समाज के युवाओं ने प्रदर्शन किया एवं सख्त सजा देने की मांग की. ज्ञात हो कि कुछ दिनों पूर्व नूपुर शर्मा के द्वारा पैगंबर मोहम्मद के ऊपर पर आपत्तिजनक बातें कहने के कारण देशभर में विरोध प्रदर्शन चल रहे हैं. इसी कड़ी में दुर्ग में भी आज बड़ी संख्या में मुस्लिम समाज के लोगों ने प्रदर्शन किया एवं जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा. प्रदर्शन के बारे में जानकारी देते हुए दुर्ग इमाम ने कहा कि बीजेपी प्रवक्ता नूपुर शर्मा के खिलाफ शासन-प्रशासन कड़ी से कड़ी कार्रवाई करें. नहीं तो आने वाले समय में उग्र आंदोलन करेंगे जिसकी जवाबदारी शासन प्रशासन की ही होगी.

Related Articles

Back to top button