
रायपुर। जिले के गुढ़ियारी इलाके में युवक की हत्या का मामला सामने आया है। चोरी के मोबाइल के बंटवारे को लेकर हुए विवाद के दौरान चाकू से गोदकर युवक की हत्या कर दी गई. फिर हादसे का रुप देने के लिए शव को रेलवे ट्रैक पर फेक दिया। युवक की पहचान खमतराई डबरापारा निवासी विषेक शेन्द्रे के रुप में हुई है। गोलडन और दौलत और 1 नाबालिग समेत कुल 3 आरोपियों को पुलिस ने हिरासत में लिया है। गुढ़ियारी थाना इलाके का मामला है।