क्राईम

पुरानी रंजिश में युवक की हत्या,आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस

अनिल गुप्ता@दुर्ग. शनिवार की देर पुरानी रंजिश को लेकर रात कैम्प 1 के एक युवक की पांच लोगों ने हत्या कर दी। इस घटना के बाद छावनी थाना पुलिस ने मामले में हत्या का अपराध पंजीबद्ध कर लिया है। और मामले में जुड़े अपराधियों की तलाश में जुट गई है। इस घटना में भाजपा के एक नेता का नाम भी सामने आ रहा है, फिलहाल पुलिस ने अपनी जांच के दायरे को बढ़ाकर सभी बिंदुओं पर जानकारी एकत्रित कर रही है।

छावनी थाना के सीएसपी कौशलेंद्रदेव पटेल ने शनिवार की देर रात हुई इस घटना के विषय मे जानकारी देते हुये बताया है, कैम्प 1 निवासी अपने दोस्तोंके साथ देर रात अपने घर जा रहा था। उसी दौरान करीब 5 से 6 लोगों ने उसका रास्ता रोककर बेसबॉल और डंडे से पिटाई कर दी। और चाकू गोदकर अधमरा कर दिया। इसके बाद उसे सुपेला के सरकारी हॉस्पिटल के सामने छोड़ भाग गये। अस्पताल की डॉक्टर की टीम उसका उपचार कर पाते। उससे पहले उसकी मृत्यु हो गई। घटना के बाद पुलिस ने अब तक पांच लोगों के विरुद्ध नामजद हत्या का अपराध दर्ज किया है। और फरार आरोपियों की तलाश पुलिस द्वारा की जा रही है।

इस मामले में आरोपियों में शामिल भाजपा के एक नेता का भी नाम सामने आ रहा है। जिसका की मृतक के साथ पुराना विवाद था। हालांकि पुलिस के द्वारा इस नाम को अभी स्पष्ट नही किया जा रहा है। पुलिस की पूरी जांच और आरोपियों की तलाश के बाद पूरे मामले की सच्चाई सामने आ पायेगी।

Related Articles

Back to top button