
नितिन@रायगढ़. अब से थोड़ी देर पहले अजमेर पुरी एक्सप्रेस से गिरकर बुरी तरह युवक घायल हो गया हैं. पुलिस और जनता के सहयोग से उपचार के लिए जिला अस्पताल भिजवाया गया.चक्रधरनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत मुंबई हावड़ा मेन लाइन चक्रपथ में घटना घटी हैं। युवक पुरस्तमपुर ओडिशा का रहने वाला था जिसका नाम 40 वर्षीय घायल पितांबर बेहरा था. घायल सूरत से भुवनेश्वर जा रहा था.