छत्तीसगढ़रायपुर

करंट की चपेट में आने से युवक की मौत, पिता के साथ शोरूम गया था कबाड़ी सामान लेने, परिजनों ने किया थाने का घेराव

रायपुर। राजधानी के के मोवा स्थित महेंद्रा शोरूम में युवक की करंट लगने से मौत का मामला सामने आया है। मृतक कबाड़ी का काम करता था। अपने पिता के साथ कबाड़ी का सामान खरीदने गया हुआ था। मामला पंडरी थाना इलाके का है। 

जानकारी के मुताबिक मृतक प्रथम गुप्ता महेंद्रा शोरूम में अपने पिता के साथ कबाड़ी का सामान खरीदने गया हुआ था। इसी बीच ट्रांसफार्मर के पास पड़े रॉड को उठाते वक्त युवक करंट की चपेट में आ गया। इसके बाद भी शोरूम संचालक द्वारा युवक को अस्पताल पहुंचवाने में कोई मदद नहीं मिल पाई। जिससे युवक की मौत हो गई। इस मामले को लेकर परिजनों में भरी आक्रोश है। गुस्साएं परिजनों ने आधी रात को थाने का घेराव किया। पुलिस ने इस मामले में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 

Related Articles

Back to top button