
रायपुर। (Chhattisgarh) हिन्दी दिवस पर “राष्ट्रीय वन्देमातरम” जनशक्ति संगठन तथा छत्तीसगढ़ कला, साहित्य एवं सांस्कृतिक विकास परिषद (CGKSSVP) द्वारा ऑनलाइन संगोष्ठी आयोजित की गई।
राष्ट्र में हिन्दी के महत्व एवं हिन्दी की सार्वभौमिकता विषय पर आधारित ऑनलाइन संगोष्ठी में महाविद्यालयीन छात्र-छात्राओं,युवाओं, शिक्षकों सहित वक्ताओं ने अपने विचार प्रस्तुत किए ।
UGC NET 2020: फिर बदल गई तारीखें, NTA ने नई तरीखों का किया ऐलान
(Chhattisgarh) संगोष्ठी में प्रमुख रूप से दीपक भास्कर , स्मिता सिंह , डॉ. चंचल कौशिक, सीमा यादव , रोमा बैरागी ,नीता दुवा ने राष्ट्र की एकता, अखण्डता को बढ़ाने के लिये तथा समूचे राष्ट्र को एक सूत्र में बांधने के लिये हिन्दी भाषा के महत्व पर प्रकाश डाला (Chhattisgarh) संगोष्ठी में प्रमुख वक्ताओं ने पूरे देश को एक सूत्र में बांधने के लिये भारत वर्ष में हिन्दी के व्यापक विस्तार पर जोर दिया।