
बिपत सारथी@पेंड्रा। बिलासपुर पेंड्रारोड रेल खण्ड के बीच भंवारटांक रेल्वे स्टेशन के पास युवक का शव मिला है। मृतक की उम्र लगभग 30 वर्ष के आसपास बताई जा रही है। मृतक टी शर्ट फुल आसमानी रंग का हना हुआ है। रेलवे स्टेशन भंवारटांक खम्बा नंबर 796/32-34 के पास मिला है मृतक के पास उसका कोई पहचान पत्र नही मिला है, मामले में जीआरपी चौकी पेंड्रारोड मर्ग कायम कर शव का पीएम कराकर आगे की कार्यवाही में जुट गई हैं अज्ञात मृतक के परिवार की तलाश की जा रही है।