छत्तीसगढ़जांजगीर-चांपा

जबरदस्त सड़क हादसे में युवक की मौत, सिर धड़ से हुआ अलग, पेपर देकर रात के वक्त लौट रहा था घर

जांजगीर. जिले में हुए सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई। किसी वाहन ने उसे टक्कर मार दी। जिससे उसका सिर ही धड़ से अलग हो गया है। जानकारी के मुताबिक रायगढ़ जिले के छोटे मुड़पार का रहने वाला अमर लाल पटेल (34) पेपर देने के लिए रायपुर गया था। वह पेपर देकर रात के वक्त लौट रहा था। लौटते वक्त वह चांपा स्टेशन में ही उतर गया और पैदल ही चांपा रेलवे ओवरब्रिज से घर जा रहा था। इसी दौरान वो एक जबरदस्त एक्सीडेंट का शिकार हो गया।

बताया गया कि आस-पास के लोग जब रात 12 बजे के आस-पास मौके पर पहुंचे। तब उन्होंने युवक की लाश देखी थी। जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। खबर मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई थी। इसके बाद कुछ दूर से युवक का एक बैग भी मिला है। जिसके अंदर रखे वोटर आईडी से युवक की पहचान हो सकी है।

Related Articles

Back to top button