
दुर्ग। जिले के भिलाई क्षेत्र से आत्महत्या की खबर सामने आई है…यहां 11 वीं के छात्र ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली है..बताया जा रहा है कि परीक्षा में कम नंबर आने के अलावा पिता ने मोबाइल पर गेम खेलने को लेकर बेटे को फटकार लगाई थी…पिता की डांट से नाराज कमरे में पंचिंग बैग के बेल्ट से बनाकर झूल गया..बता दें कि (16) वर्षीय चुम्मन लाल साहू CBSC स्कूल में 11वीं क्लास का छात्र था.. पूरा मामला स्मृति नगर चौरी के विनोभा नगर जुनवानी का है।