
नितिन@रायगढ़.. राज्य में विधान सभा चुनाव की प्रक्रिया के खत्म होते ही वन विभाग की टीम पुन: सक्रिय हो गई है। इस क्रम में वन विभाग की एक टीम जिसका नेतृत्व दिनबंधु प्रधान डिप्टी रेंजर कर रहे थे,शहर के कई लकड़ी टालों में पहुंची। जिससे लकड़ी टाल मालिको और कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। वही डिप्टी रेंजर ने इसे रूटिंग जांच बताकर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर शहर के सभी लकड़ी टालों के स्टॉक और रिकार्ड की जांच की जा रही हैं।।अभी तक किसी भी टाल में कोई गलती नही मिली है।