युवा कांग्रेस संगठन प्रभारी धमतरी पहुंचे, कार्यकर्ताओं को पद दिलाने का प्रस्ताव PCC को भेजेंगे

धमतरी। छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में युवा कांग्रेस के प्रदेश संगठन प्रभारी अमित पठानिया ने दौरा किया। ‘सृजन अभियान’ के तहत आयोजित इस दौरे में कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। शहर के छत्रपति शिवाजी चौक पर आतिशबाजी के साथ भव्य स्वागत के दौरान कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह देखने को मिला।

पठानिया ने संगठनात्मक बैठक में कार्यकर्ताओं से संवाद किया और कहा कि युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं को ब्लॉक, जिला और प्रदेश स्तर पर पद देने के लिए प्रस्ताव प्रदेश कांग्रेस कमेटी (PCC) अध्यक्ष को भेजा जाएगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि चाहे कार्यकर्ता चुनाव में जीते हों या हारे हों, उन्हें संगठन में सम्मानजनक स्थान मिलेगा। उनका उद्देश्य संगठन को मजबूत बनाना और युवाओं को नेतृत्व की मुख्यधारा में लाना है।

मीडिया से बातचीत में पठानिया ने राज्य सरकार पर तीखा हमला किया। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार ‘रिमोट कंट्रोल’ पर चल रही है और जनता की भावनाओं की अनदेखी कर रही है। उन्होंने कहा कि महतारी वंदन योजना के नाम पर दी जा रही राशि की भरपाई के लिए बिजली बिलों में बढ़ोतरी की जा रही है, जिससे आम जनता परेशान है। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर बिजली बिल वृद्धि वापस नहीं ली गई तो युवा कांग्रेस कलेक्ट्रेट और विधानसभा का घेराव करेगी। पठानिया ने कहा कि युवा कांग्रेस जनता की आवाज बनकर मैदान में उतरेगी और राज्यभर में आंदोलन तेज करेगी।

Exit mobile version