छत्तीसगढ़सरगुजा-अंबिकापुर
बीजेपी के प्रदेश सह प्रभारी का यूथ कांग्रेस ने किया पुतला दहन

शिव शंकर साहनी@अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ महतारी की मूर्ति को लेकर छत्तीसगढ़ भाजपा प्रदेश सह प्रभारी नितिन नवीन के द्वारा विवादित बयान देने पर सरगुजा यूथ कांग्रेस ने अंबिकापुर के घड़ी चौक में भाजपा प्रदेश प्रभारी का पुतला दहन किया गया.
आपको बता दे कि बीते दिन बीजेपी के प्रदेश सह प्रभारी नितिन नवीन छत्तीसगढ़ के दौरान पर थे. इस दौरान उन्होंने कहा कि हम छत्तीसगढ़िया वाद की बात नही करते हैं, हम तो भारतीयवाद की बात करते है साथ ही छत्तीसगढ़ महतारी की मूर्ति को लगाने को लेकर विवादित बयान देने के बाद से छत्तीसगढ़ में सियासत जारी है. इसी कड़ी में सरगुजा यूथ कांग्रेस के पदाधिकारियों सहित कार्यकर्ताओ ने बीजेपी के प्रदेश सह प्रभारी का अंबिकापुर के घड़ी चौक में पुतला दहन कर विरोध जताया हैं।