
नितिन@रायगढ़. अग्निवीर योजना का विरोध रूकने का नाम नहीं ले रहा है। युवा कांग्रेसियों ने इसे युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ बताते हुए केंद्र सरकार का पुतला दहन किया।
आज खरसिया युवा कांग्रेस के नेतृत्व में युवा कांग्रेसी सुभाष चौक में एकत्र हुए। इस दौरान भरी बारिश में भी उन्होंने अग्निवीर योजना के विरोध में केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए, सुभाष चौक से विरोध रैली निकाल शहीद नंदकुमार चौक पहुंचे। जहां नरेंद्र मोदी के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए, पुतला दहन किया।
वही युवा कांग्रेस का कहना है कि केंद्र सरकार रोजगार देने में नाकाम साबित हुई है। दो साल से आर्मी की भर्ती रोकी गई थी, जिसके बाद अग्निवीर योजना लागू कर युवाओं को ठगने का काम किया है। उन्होंने युवाओं के हित में इसे वापस लेने की मांग की। चेतावनी दी कि जब तक यह योजना वापस नहीं होती तब तक अलग अलग तरीकों से विरोध जारी रहेगा।
उक्त कार्यक्रम में अंकित अग्रवाल (जी. आर.), राहुल महंत, खेमलाल साहू, विनय राठौर, अंकित अग्रवाल सपना, अजय पटेल, मनोज चौहान, विजय गबेल, भूपेंद्र गबेल, गोलू गबेल, गिरीश राठिया, मनोज महंत, दीदार अली, शेख ताज, राकेश पटेल, बंटी केसरी, कमलेश महंत, मोनू यादव, संजय जायसवाल, दिलीप डनसेना, विकास गबेल एवं अन्य सैकड़ों युवा कांग्रेस के कार्यकर्त्ता शामिल रहे ।