
रायपुर। राजधानी में दिवाली की रात मामूली विवाद पर युवक पर तलवार से जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है। यह मामला गोबरा नवापारा क्षेत्र का है।
जानकारी के मुताबिक दीवाली की रात तकरीबन 4 बजे सुनील साहू से मामूली बात पर आरोपी टोमन व विजय साहू ने मारपीट करते हुए तलवार से जानलेवा हमला किया।
जिसके बाद प्रार्थी को गंभीर अवस्था में शासकीय अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपियों की तलाशी कर गिरफ़्तार किया और विजय साहू के पास से तलवार भी बरामद की।
आरोपियों के खिलाफ IPC की धारा 307 के साथ आर्म्स एक्ट की धारा 25,27 के तहत मामला दर्ज कर न्यायालय में पेश किया गया जहाँ उन्हें जेल भेज दिया गया है।