Chhattisgarh
अवैध पिस्टल के साथ युवक गिरफ्तार

गौरेला-पेंड्रा। छत्तीसगढ़ के गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में पुलिस ने एक युवक को अवैध पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया है। युवक पेंड्रा रोड रेलवे स्टेशन के पास किसी ग्राहक की तलाश कर रहा था।
पुलिस की पूछताछ में आरोपी युवक ने अपना नाम हरजितेंद्र सिंह बताया है। मामले में आगे की कार्रवाई पुलिस कर रही है। जीपीएम पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मुखबिर से आरोपी के बारे में सूचना मिली थी। सूचना मिलते ही आरोपी की घेराबंदी की और उसे पकड़ा। आरोपी के पास से एक पिस्टल बरामद की गई है। आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है। मामले में जांच की जा रही है।