
रायपुर। उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ को बम से उड़ाने की धमकी देने वाला युवक रायपुर के टिकरापारा थाना क्षेत्र का है जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है । शनिवार की रात करीब दस बजे सुरक्षा मुख्यालय पर एक अज्ञात शख्स ने फोन किया, इस फोन काल को ड्यूटी पर तैनात हेड कांस्टेबल ने उठाया, जिसके बाद आरोपित ने सीएम योगी को बम से उड़ाने की धमकी दी। आरोपी का नाम कमलेंद्र सिंह बताया जा रहा है जिसकी उम्र 35 वर्ष है जो कि रायपुर टिकरापारा संजय नगर का निवासी है। वर्तमान में आईटी में मार्केटिंग का काम करता है