ChhattisgarhStateNews

बोर्ड परीक्षा में आपकी बेटी फेल, ठगों ने परीक्षार्थी के परिजनों से ठगे पैसे, केस दर्ज

भिलाई। छत्तीसगढ़ के भिलाई में एक नया साइबर ठगी का मामला सामने आया है। यहां रानीतरई थाना क्षेत्र में एक छात्रा के पिता से ठग ने 10वीं बोर्ड परीक्षा में पास कराने के नाम पर 6 हजार रुपये की ठगी कर ली। घटना उस समय हुई जब एक अज्ञात व्यक्ति ने छात्रा के पिता को फोन किया और खुद को शिक्षा विभाग से जुड़ा बताया। उसने कहा कि उनकी बेटी 10वीं बोर्ड परीक्षा में दो विषयों में फेल हो गई है। लेकिन अगर वह तुरंत पैसे जमा कर देते हैं, तो उनकी बेटी को पास करवा दिया जाएगा।

ठग की बातों में आकर घबराए हुए पिता ने नजदीकी चॉइस सेंटर से जाकर बताए गए खाते में 6,000 रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर कर दिए। जैसे ही पैसे भेजे गए, आरोपी ने अपना मोबाइल नंबर बंद कर लिया और संपर्क पूरी तरह से तोड़ दिया। परिजनों को जब शक हुआ तो उन्होंने स्कूल और बोर्ड से संपर्क किया, जहां पता चला कि बेटी पास हो चुकी है और यह पूरी तरह से साइबर ठगी का मामला है। आपको बता दे कि छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल पूर्व में ही ठगी के इस पैटर्न की एडवायजरी जारी कर चुका है। इसके बाद भी लोग ठग के झांसे में आकर अपने पैसे डुबा रहे है।

अब परिजनों ने रानीतरई थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और मोबाइल नंबर व बैंक अकाउंट की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि कोई भी इस तरह के फोन कॉल पर भरोसा न करें और पहले पूरी जांच-पड़ताल कर लें। किसी भी सरकारी काम के लिए ऑफिशियल वेबसाइट या स्कूल से ही जानकारी लें।

Related Articles

Back to top button