छत्तीसगढ़दुर्ग

बड़े भाई का काल बना छोटा भाई…पेट्रोल डालकर जिंदा जलाया, इलाज के दौरान तोड़ा दम

दुर्ग.जिले में एक छोटे भाई ने बड़े भाई पर पेट्रोल डालकर जिंदा जला दिया। जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। मामले में पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.बहरहाल पुलिस ने आरोपी भाई को गिरफ्तार कर लिया है..

जानकारी के मुताबिक मामला दुर्ग जिले के पाटन क्षेत्र का है. उतई थाना क्षेत्र के ग्राम मर्रा निवासी 27 वर्षीय योगेश यादव ने मंगलवार की रात अपने बड़े भाई यादव पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी. घटना के बाद परिवार वालों ने हेमंत को दुर्ग जिला अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन हालत गंभीर होने की वजह से उसे रायपुर रेफर कर दिया गया, जहां इलाज के दौरान बुधवार को हेमंत ने दम तोड़ दिया.

Related Articles

Back to top button