छत्तीसगढ़रायगढ़

राक्षस बना बड़ा भाई, छोटे भाई और उसके परिवार पर तलवार से किया हमला, थाने पहुंचा परिवार

नितिन@रायगढ़. बड़े भाई ने छोटे भाई और परिवार की हत्या की नियत से उन पर तलवार से जानलेवा हमला किया. घटना को लेकर पीड़ित छोटा भाई अभिनव शर्मा सपरिवार सीटी कोतवाली थाना पहुंचे हैं.

पीड़ित ने थाने में लिखित शिकायत देते हुए हमलावर बड़े भाई अभिषेक शर्मा के विरुद्ध दंडात्मक कार्यवाही किए जाने की मांग की है.घटना को लेकर क्षेत्र में दहशत का माहौल हैं. खुलेआम तलवार लहराने और हमला करने के प्रयास की शहर भर में चर्चा हो रही है. मामला सीटी कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत नए शनि मंदिर का है..पीड़ित और हमलावर दोनो सगे भाई है.विवाद का कारण पीड़ित छोटे भाई का प्रेम विवाह करना बताया जा रहा है।

Related Articles

Back to top button