Uncategorized
		
	
	
young man’s body found: ट्रैक्टर की टाली में मिला युवक का शव, खेत जाने को निकला था, खेत में मिली लाश, एडिशनल एसपी व डॉग स्क्वायड की टीम के साथ मौके पर पहुंची
 
						दुर्गा प्रसाद सेन@बेमेतरा। (young man’s body found) खेत जाने के लिए निकले युवक का शव मिला है। युवक का शव खेत में मिला है। जिसके बाद से इलाके में हड़कंप मच गया है। घटना जिले के देवकर चौकी के अंतर्गत ग्राम बुडेरा की है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची।
(young man’s body found) जानकारी के मुताबिक युवक घर से खेत जाने को निकला था। काफी देर हो जाने के बाद जब वह वापस नहीं लौटा तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। तलाश के दौरान परिजनों को उसका शव खेत में ट्रैक्टर टाली में मिला। तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी गई।
(young man’s body found) सूचना पर एडिशनल एसपी विमल व डॉग स्क्वायड के साथ मौके पर पहुंची। बहरहाल पुलिस मामले की जांच में जुट चुकी है।

 
				




