महिला मित्र के साथ बाइक पर बेहूदगी, युवक गिरफ्तार

दुर्ग। भिलाई में सरेआम चलती बाइक पर महिला मित्र के साथ अश्लील हरकत करने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी युवक गर्लफ्रेंड को बुलेट की टंकी पर बैठाकर सड़क पर बेहूदा हरकत कर रहा था। राहगीरों में से किसी ने इस करतूत का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो सामने आते ही पुलिस हरकत में आई और युवक को पकड़ लिया।

पुलिस ने बताया कि आरोपी का नाम मनीष (21 वर्ष) है, जो सेक्टर-6 भिलाई का निवासी है। वह हरे रंग की बुलेट (वाहन क्रमांक CG-07 CQ-7820) चला रहा था। वीडियो में साफ दिख रहा है कि मनीष न केवल खतरनाक तरीके से बाइक चला रहा था बल्कि पेट्रोल टंकी पर बैठी महिला मित्र के साथ सरेआम अश्लील हरकत कर रहा था। मामले को गंभीरता से लेते हुए एसएसपी विजय अग्रवाल ने तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए।

भिलाई नगर थाना पुलिस ने आरोपी मनीष के खिलाफ अपराध क्रमांक 433/25 धारा 281 भारतीय दंड संहिता एवं मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 184, 129 और 194(D) के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ आगे भी वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

गौरतलब है कि इससे पहले भी भिलाई में इसी तरह का मामला सामने आ चुका है। दो साल पहले वायरल हुए वीडियो में एक कपल ने सड़क पर अशोभनीय हरकत की थी। उस समय भी पुलिस ने कपल को बुलाकर फटकार लगाई थी और उन पर जुर्माना लगाया गया था। यह ताजा घटना फिर साबित करती है कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे ऐसे वीडियो पर पुलिस गंभीर है और सार्वजनिक स्थानों पर अश्लील हरकत करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।

Exit mobile version