पुराने फोन के बदले खरीद सकेंगे iPhone 16 सीरीज, ऐपल दे रहा खास ऑफर

ऐपल ने अपने नए स्मार्टफोन्स को लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने iPhone 16 सीरीज को लॉन्च किया है, जिसमें आपको कई नए फीचर्स मिलते हैं. इस सीरीज के फोन फिलहाल प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध हैं. इनकी सेल अगले हफ्ते यानी 20 सितंबर से शुरू होगी. आपको इसमें कई ऑफर्स मिलेंगे. कंपनी बैंक ऑफर के साथ-साथ आपको ऐपल ट्रेड-इन का ऑफर दे रही है. यानी आप अपने पुराने फोन्स को एक्सचेंज कर सकते हैं. ऐपल ट्रेड-इन ऑफर के तहत आप अपने पुराने iPhone, iPad, Mac, Apple Watch और कुछ एंड्रॉयड फोन्स को एक्सचेंज कर पाएंगे.

इन डिवाइसेस के बदलने आपको कुछ डिस्काउंट मिलेगा, जिससे आप अपने नए फोन या दूसरे डिवाइस को सस्ते में खरीद पाएंगे. साथ ही आप ई-वेस्टेज कम कर सकेंगे. ऐपल ट्रेड-इन के लिए आपका डिवाइस अच्छी कंडीशन में होना चाहिए. इसमें वैल्यू आपके डिवाइस के हिसाब से मिलती है. iPhone 16 की कीमत 79,900 रुपये से शुरू होती है, जो 128GB स्टोरेज वेरिएंट की है. इसका टॉप वेरिएंट 512GB स्टोरेज के साथ 1,09,900 रुपये में आता है. वहीं iPhone 16 Plus की कीमत 89,900 रुपये से शुरू होती है. जबकि iPhone 16 Pro की कीमत 1,19,900 रुपये से शुरू होती है. iPhone 16 Pro Max को आप 1,44,900 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीद सकेंगे. बैंक ऑफर के तहत आपको 5000 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा.

Exit mobile version