देश - विदेश

आप खुद घर बैठे बना सकते हैं अपना आयुष्मान कार्ड, बस चाहिए ये एक दस्तावेज

अगर आप भारत सरकार की किसी योजना से जुड़ना चाहते हैं तो आप पात्रता चेक कर आवेदन कर सकते हैं। जैसे- इन दिनों भी लोग आयुष्मान कार्ड बनवा रहे हैं। दरअसल, केंद्र सरकार आयुष्मान भारत योजना चलाती है जिसका सीधा लाभ जरूरतमंद और असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले उन लोगों को दिया जा रहा है जो योजना के लिए पात्र हैं। वहीं, अब अगर आप चाहें तो खुद ही अपना आधार कार्ड बनवा सकते हैं और वो भी घर बैठे। बस इसके लिए आपको एक दस्तावेज चाहिए होता है। तो चलिए जानते हैं ये दस्तावेज क्या है और आप कैसे घर बैठे आयुष्मान कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं। अगली स्लाइड्स में आप इस बारे में जान सकते हैं…

ये दस्तावेज चाहिए

अगर आप भी चाहते हैं कि आप अपना आयुष्मान कार्ड बनवा लें तो इसके लिए पात्रता के अलावा जरूरी है कि आपके पास राशन कार्ड हो। ये दस्तावेज जरूरी है और राशन कार्ड में आपका नाम होना जरूरी है। अगर ऐसा है तो फिर आप आवेदन कर सकते हैं और आयुष्मान कार्ड बनवा सकते हैं।

इस तरह बनवा सकते हैं आयुष्मान कार्ड:-

स्टेप 1
अगर आप भी आयुष्मान कार्ड बनवाना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको आयुष्मान एप को अपने मोबाइल में इंस्टॉल करना होगा
फिर आपको इस पर दिए लॉगिन के ऑप्शन पर क्लिक करना है और अपना मोबाइल नंबर दर्ज कर उसे ओटीपी से वेरिफाई करवाकर और कैप्चा कोड भरकर लॉगिन कर लेना है

स्टेप 2
इसके बाद आप देखेंगे कि स्क्रीन पर नया पेज खुला है
यहां एक फॉर्म खुलेगा जिसे आपको भरना है जिसमें आपको अपना राज्य, स्कीम, जिले जैसी अन्य चीजें चुननी हैं
फिर आपको अपना राशन कार्ड नंबर भर सर्च पर क्लिक करना है
ऐसा करते ही आप देखेंगे कि राशन कार्ड में जितने लोगों के नाम हैं वे स्क्रीन पर आ गए हैं

स्टेप 3
फिर आपको नया आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए आईडेंटिफाई के बटन पर क्लिक करना होता है
अब आप देखेंगे तो आधार ओटीपी, फेस, फिंगरप्रिंट जैसे ऑप्शन सामने आएंगे और आपको इनमें से किसी एक पर क्लिक करना है
फिर जो जानकारी आपसे मांगी गई है उसे भर दें
फिर इस प्रक्रिया के पूरा होने के बाद आप अपने आयुष्मान कार्ड को डाउनलोड कर पाएंगे।

Related Articles

Back to top button