देश - विदेश

Yogi government’s bulldozer: ‘दिल्ली में फिर से चला योगी का बुल्डोजर, 5.21 एकड़ भूमि पर हटाया गया अवैध कब्जा, मंत्री ने ट्वीट किया वीडियो

नई दिल्ली (Yogi government’s bulldozer) यूपी सरकार ने रोहिंग्या कैंप पर बुल्डोज़र से तोड़ दिया है. यह कार्रवाई मदनपुर खादर इलाके में यूपी सरकार ने की है. बताया जा रहा है कि रोहिंग्या मुस्लमानों ने सिंचाई विभाग (Irrigation Department) की जमीन पर कब्जा कर लिया था. यहां करीब 5.21 एकड़ भूमि पर अवैध कब्जा कर लिया था. (Yogi government’s bulldozer) जिसकी अनुमानित कीमत 150 करोड़ रुपए बताई जा रही है.

Proceedings Against The Secretary: बुरे फंसे सचिव, लापरवाही करना पड़ा महंगा, जिला सीईओ ने जारी किए ये निर्देश

(Yogi government’s bulldozer) उत्तर प्रदेश सरकार (Government of Uttar Pradesh) द्वारा लगातार राज्य में अवैध निर्माण को ढहाया जा रहा है, पिछले कुछ वक्त में कई जगह ये एक्शन देखा गया है. बता दें कि दिल्ली में उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग की कई हिस्सों में ज़मीनें हैं, ये ओखला, जसोला, मदनपुर खादर, आली, सैदाबाद, जैतपुर, मोलरवंद और खुरेजी खास में हैं. 

यूपी सरकार में जलशक्ति मंत्री महेंद्र सिंह(Jal Shakti Minister Mahendra Singh in UP government) द्वारा भी इस एक्शन का वीडियो ट्वीट किया गया है. मंत्री ने लिखा, ‘दिल्ली में फिर से चला योगी का बुल्डोजर, योगी सरकार की दिल्ली में बड़ी कार्रवाई’. जानकारी के मुताबिक, आने वाले वक्त में अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत शीघ्र ही और बड़े एक्शन लिए जाएंगे.

Related Articles

Back to top button