छत्तीसगढ़राजनांदगांव

योगी आदित्यनाथ का संस्कारधानी मे रोड शो, रमन सिंह के पक्ष में वोट की अपील

नितिन खोब्रागढे@राजनांदगांव। युपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और भाजपा के स्टार प्रचारक और बुलडोजर बाबा के नाम से मशहुर योगी आदित्यनाथ का  राजनांदगांव में रोड से हुआ। रोड शो गुरु नानक चौक, मानव मंदिर चौक, सिनेमा लाइन, भारत माता चौक, गंज लाइन से होते हुए गंज चौक पहुंचा। इस रोड शो के दौरान सड़क के दोनों और स्वागत के स्वरूप बुलडोजर रखा गया था। गंज चौक में एक विशाल सभा को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज डॉक्टर रमन सिंह के पक्ष में वोट अपील की। सीएम योगी ने कहा कि छत्तीसगढ़ की सरकार रामनवमी के अवसर पर कवर्धा में लाठी चार्ज करवाती है। त्योहारों को शांतिपूर्ण तरीके से मनाने नहीं देती। लव जिहाद के उपरियों को संरक्षण देने का काम कांग्रेस पार्टी का है। छत्तीसगढ़ में बीजेपी की सरकार बनते ही यहां पर भी लव जिहाद बंद कर दिया जाएगा। श्री योगी ने कांग्रेस सरकार को आडे हाथ लेकर कहा कि बिहार के पूरे मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने चारा घोटाला किया और उससे बड़ा घोटाला छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने किया यह तो पूरा गोबर ही खा गए।  यहां की सरकार कोयला घोटाला और न जाने क्या-क्या घोटाला में लिप्त है। उन्होंने आगे कहा कि यूपी में 55 लाख गरीब परिवारों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत स्वयं का मकान दिया गया है जबकि छत्तीसगढ़ में 16 लाख से भी अधिक पीएम आवास के मामले पेंडिंग है। छत्तीसगढ़ में बीजेपी सरकार आएगी तो हम कानून व्यवस्था सुधार देंगे सभी के घर में नल से जल पहुंच कर देंगे। छत्तीसगढ़ भगवान राम का ननिहाल है। जनवरी में यूपी के अयोध्या में राम लला मंदिर में विराजित हो जाएंगे।श्री योगी ने छत्तीसगढ़ में फिर से भाजपा की सरकार बनाने के लिए प्रथम चरण में होने वाले 20 सीटों के मतदान पर 7 नवंबर को भाजपा को वोट देने की अपील की है।

Related Articles

Back to top button