गरियाबंद

Video: डेढ़ साल के बच्चे को गोद में लेकर सरकारी कार्यालयों के चक्कर काटने को मजबूर ये महिला, पढ़िए क्या है पूरा मामला

परमेश्वर राजपूत@गरियाबंद। स्वीपर पद की नियुक्ति के लिए विधवा महिला अपने डेढ़ साल के बच्चे को गोद में लेकर सरकारी कार्यालय से लेकर नेताओं के दफ़्तरो तक के चक्कर काटने को मजबूर हैं। लेकिन अभी तक महिला को कोई न्याय नहीं मिल पाया है.

मामला जिला गरियाबंद के विकासखंड छुरा के ग्राम सेम्हरा हाईस्कूल का है। जहां लगभग तीन महीने पहले स्वीपर पद हेतु गांव की महिला सरस्वती यादव ने भी आवेदन किया था, लेकिन उससे से कम अंक वाली दूसरी महिला का नियुक्ति कर दिया गया।

जबकि डेढ़ साल पहले सरस्वती यादव के पति का देहांत हो गया था। वहीं महिला का डेढ़ साल का बच्चा भी है. महिला के मुताबिक शायद स्वीपर की नियुक्ति मिल जाने से वह अपने बच्चे का पेट पाल सके।

इसे लेकर महिला बीईओ कार्यालय,एसडीएम कार्यालय, सहित क्षेत्र के विधायक व सांसद तक गुहार लगा चुकी है। लेकिन कहीं से उन्हें संतुष्टि पूर्वक जवाब नहीं मिल पाने से वे आज भी प्रशासनिक न्याय के इंतजार में हैं।

Related Articles

Back to top button