ChhattisgarhStateNews

छत्तीसगढ़ में मानसून की दस्तक से पहले यलो अलर्ट जारी, 5 जून तक पहुंचने की संभावना

रायपुर। छत्तीसगढ़ में मौसम विभाग ने प्रदेशभर में यलो अलर्ट जारी किया है। रायपुर, बिलासपुर, कोरबा, सरगुजा समेत 11 जिलों में बिजली गिरने की आशंका जताई गई है।

आगामी 5 जून तक मानसून के पहुंचने की संभावना है। शनिवार को प्रदेश के कई हिस्सों में मौसम बदला नजर आया। रायपुर और बिलासपुर में तापमान सामान्य से 8-10 डिग्री तक नीचे दर्ज किया गया। रायपुर में बादल छाए रहे और बूंदाबांदी से मौसम खुशनुमा हो गया।

बारिश से राहत, कई जिलों में गिरा पारा

पिछले 3 दिनों से जारी बारिश के कारण रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, अंबिकापुर, जगदलपुर में दिन के तापमान में गिरावट देखी गई। दुर्ग में तापमान सामान्य से 11 डिग्री तक कम रहा।

इन जिलों में हो चुकी है बारिश

पिछले 24 घंटों में अंबिकापुर, देवभोग, मोहला में 30 मिमी, गरियाबंद और खरगांव में 20 मिमी और भानुप्रतापपुर, मैनपुर में 10 मिमी बारिश दर्ज की गई।

आज इन जिलों में हो सकती है बारिश

मौसम विभाग के अनुसार, आज कोरिया, कोरबा, बिलासपुर में मध्यम से भारी बारिश के आसार हैं। अधिकांश जिलों में गरज-चमक और हल्की बारिश हो सकती है।

Related Articles

Back to top button