रायपुर। छत्तीसगढ़ में मौसम ने करवट ले ली है। मौसम विभाग ने राज्य के सभी जिलों के लिए 21 मई तक यलो अलर्ट जारी किया है। रायपुर, दुर्ग और बिलासपुर में 40 से 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना है, जबकि बस्तर और सरगुजा संभाग में बिजली गिरने और तेज बारिश का खतरा जताया गया है।
राज्य में पिछले कुछ दिनों से वेस्टर्न डिस्टरबेंस और साइक्लोनिक सर्कुलेशन के कारण तापमान सामान्य से 5 डिग्री तक नीचे चला गया है। रविवार को रायपुर में अधिकतम तापमान 37 डिग्री रहा, जबकि दुर्ग 38.6 डिग्री के साथ सबसे गर्म रहा।
मौसम विभाग की वैज्ञानिक गायत्री वाणी कंटिभोटला ने बताया कि आने वाले तीन दिनों तक तेज हवाएं, गरज-चमक और बौछारों की स्थिति बनी रहेगी। रायपुर, दुर्ग, बस्तर, सरगुजा और आसपास के क्षेत्रों में इसका असर ज्यादा रहेगा।
नमी और उमस से राहत के साथ परेशानी भी
रविवार को रायपुर और दुर्ग में हल्की बारिश के बाद मौसम ठंडा रहा, जिससे गर्मी से कुछ राहत मिली। हालांकि नमी और बादलों के चलते दिन में उमस बनी रही।
मई में बारिश का ट्रेंड
मई महीने में तेज आंधी और बारिश की घटनाएं सामान्य हैं। मौसम विभाग के अनुसार, समुद्र से आने वाली नमी और लोकल सिस्टम के कारण मई के अंत तक ऐसे मौसम की संभावना बनी रहती है। 2021 में रायपुर में मई में 93.2 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई थी।