ChhattisgarhStateNewsछत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ में 26 जिलों में आंधी-बारिश का यलो अलर्ट, बिलासपुर में 3 बच्चों की मौत

रायपुर। मौसम विभाग ने छत्तीसगढ़ के 26 जिलों में यलो अलर्ट जारी किया है। इनमें जांजगीर-चांपा, कोरबा, रायगढ़, गरियाबंद, धमतरी, कोंडागांव और बस्तर में भारी बारिश के साथ बिजली गिरने, आंधी और बादल गरजने की चेतावनी दी गई है। वहीं, कोरिया, जीपीएम, बिलासपुर, कबीरधाम, राजनांदगांव, बालोद और दुर्ग जिलों में मौसम सामान्य रहने का अनुमान है।

पिछले 24 घंटों में सरगुजा, बस्तर, बिलासपुर और रायपुर-दुर्ग संभाग के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हुई। बिलासपुर में बाढ़ के दौरान एक ही परिवार के चार बच्चे बह गए, जिनमें से तीन की मौत हो गई, जबकि एक की तलाश जारी है। पचपेड़ी थाना क्षेत्र के टांगर गांव में 12 साल का बच्चा एनीकट पार करते समय बह गया। बीजापुर जिले में नाव पलटने से दो बच्चियां लापता हैं, जबकि नाव में सवार नौ अन्य लोग सुरक्षित तैरकर बाहर आए।

राज्य में बंगाल की खाड़ी में लो प्रेशर एरिया बनने की संभावना है, जिससे मानसूनी गतिविधियां और तेज होंगी। कई इलाकों में ओलावृष्टि की संभावना भी जताई गई है। वर्षा का आंकड़ा बताते हुए मौसम विभाग ने बताया कि 1 जून से 30 जुलाई तक कुल 623.1 मिमी बारिश हुई, जो अनुमानित 558 मिमी से 12 प्रतिशत अधिक है। जुलाई माह में ही 453.5 मिमी बारिश दर्ज की गई, जो पिछले 10 सालों में केवल दो बार 400 मिमी पार कर पाई है।

बलरामपुर जिले में 1244.2 मिमी बारिश हुई, जो सामान्य से 71% अधिक है, जबकि बेमेतरा और सरगुजा में वर्षा सामान्य से कम रही। झीरम में जगदलपुर-सुकमा मार्ग पर नाले का पानी सड़क पर बह रहा है और रामानुजगंज में कन्हर नदी के एनीकट के ऊपर से पानी निकल रहा है। मौसम विभाग ने लोगों से सावधानी बरतने और नदी-नाले के पास जाने से बचने की अपील की है, क्योंकि भारी बारिश और बाढ़ के चलते कई क्षेत्रों में जीवन और संपत्ति के नुकसान का खतरा बना हुआ है।

Related Articles

Back to top button