बिज़नेस (Business)

Edible Oil Price: सरसों के तेल को लेकर आई बड़ी खबर, नई कीमत जानकर खरीदने के लिए टूट पड़ेंगे आप

नई दिल्ली। मंडियों में सरसों की सप्‍लाई में तेजी आई है. शुक्रवार को जहां 5 लाख बोरी सरसों सप्‍लाई हुई थी, शनिवार को यह सप्‍लाई बढ़कर 7 लाख बोरी हो गई. इसके कारण सरसों की कीमत में 25 रुपये प्रति क्विंटल की गिरावट हुई. वहीं यूपी की की बात करें तो मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 3 अप्रैल को यहां सरसों के तेल के भाव 157 रुपये पर खुले. जबकि पिछले साल सरसों के दाम सर्वाधिक स्‍तर 210 रुपये तक पहुंच गया था. उस लिहाज से बात करें तो अभी सरसों के तेल के दामों में 50 रुपये से ज्‍यादा की गिरावट है. बाजार विशेषज्ञों का मानना है कि आने वाले सप्‍ताहों में भी दामों में गिरावट जारी रह सकती है.

मूंगफली के दाम भी गिरे 

केवल सरसों के तेल ही नहीं बल्कि मांग के कमजोर रहने से मूंगफली तेल की कीमतें में भी गिरावट देखी गई. बाजार में प्रति क्विंटल थोक भाव पर नजर डालते हैं. 

Related Articles

Back to top button