
शिव शंकर साहनी@अंबिकापुर। आगामी 17 नवंबर को सरगुजा जिले में होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कुंदन कुमार ने मिल्टीपल बूथ लोकेशन का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी ने वोटर्स की सुविधाओं का ध्यान रखते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। कलेक्टर कुंदन कुमार ने बताया कि शहरी मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए मल्टीपल पोलिंग बूथ में वोटर्स के सुविधा का खास ध्यान रखा जाएगा…वोटिंग के दौरान लंबी लाइनें देखकर वोटर्स मतदान से बचते हैं इसलिए इस बार जिला प्रशासन द्वारा वोटर्स को मतदान में असुविधा न हो इसलिए टेंट पंडाल लगाकर वेटिंग एरिया को बढ़ाया जा रहा है… बुजुर्ग, दिव्यांग और छट व्रत रखने वाली महिलाओं को मतदान में असुविधा न हो। इसका खास ध्यान रखा जाएगा है।