छत्तीसगढ़जांजगीर-चांपा

नर्सिंग होम की लापरवाही, अंगूठे का इलाज कराने आए मरीज की ऑपरेशन थ्रियेटर में मौत

गोपाल शर्मा@जांजगीर-चांपा। जिले के चांपा नायक नर्सिंग होम में उस समय हंगामा हो गया जब सरखों से अंगूठे का इलाज कराने हॉस्पिटल पहुंचा था.जहां डॉक्टरों ने एक्सरे लेने के बाद मरीज का ऑपरेशन थिएटर में इलाज करने की तैयारी किया जा रहा था. लेकिन उसके पहले ही मरीज की मौत हो गई. परिजनों का आरोप है कि डॉक्टरों द्वारा लापरवाही पूर्वक इलाज करने से मरीज की मौत हुई है। मृतक धनंजय साव सरखों का रहने वाला था, मड़वा पावर प्लांट में कार्यरत था।

जांजगीर चांपा जिले के ग्राम सरखो के धनंजय साव 48 वर्ष के पैर के अंगूठे में चोट लगने के कारण इलाज कराने चांपा के नायक नर्सिंग होम पहुंचा हुआ था .जहां डॉक्टरों ने एक्स-रे लेकर उनके दूसरे दिन ऑपरेशन करने की बात कही, दूसरे दिन युवक ने अपने बेटे के साथ नायक नर्सिंग होम अंगूठे के ऑपरेशन के लिए पहुंचा हुआ था. तभी वहां के डॉक्टर ने ऑपरेशन करने से पहले ऑपरेशन थिएटर में मरीज को एंटीबायोटिक इंजेक्शन लगाए. इसके बाद युवक धनंजय साव की हालत बिगड़ गई और मौत हो गया. शुरुआत दौर में परिजनों को कुछ समझ नहीं आया और परिजनों द्वारा डॉक्टर से पूछने से किसी प्रकार संतोषजनक जवाब नहीं दे पा रहे थे. कुछ देर बाद जब युवक के बेटे ने अपने और परिजनों को बुलाकर पूछताछ किया तो डॉक्टरों ने कभी ब्रेन हेमरेज तो कभी अटैक से मौत होना बताया. जब बात और बढ़ गई तो डॉक्टर वहां से फरार हो गए.

Related Articles

Back to top button