नई दिल्ली। बजरंग पूनिया को विदेशी नंबर से जान से मारने की धमकी मिली है. जिसमें लिखा है, “बजरंग कांग्रेस छोड़ दो वरना तेरे और तेरे परिवार के लिए ये अच्छा नही होगा. ये हमारा आखिरी संदेश है. चुनाव से पहले हम दिखा देंगे हम क्या चीज हैं. जहां शिकायत करनी है कर लो, ये हमारी पहली और आखिरी चेतावनी है.”बता दे कि कांग्रेस में शामिल होने के बाद उन्हें वॉट्सएप पर एक धमकी भरा संदेश मिला है,
इस धमकी के बाद बजरंग ने सोनीपत बहालगढ़ थाना में शिकायत दर्ज करवाई है. थाना पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी है. एक राष्ट्रीय खिलाड़ी और जनता के बीच मशहूर होने की वजह से, इस धमकी ने लोगों के बीच चिंता और आक्रोश पैदा कर दिया है.