देश - विदेश

UPSC टॉपर आईएएस टीना डाबी दोबारा करने जा रही शादी, जानिए कौन हैं दूल्हा

नई दिल्ली। UPSC टॉपर आईएएस टीना डाबी दोबारा शादी करने जा रही हैं. टीना डाबी 2016 राजस्‍थान कैडर की अफसर टीना 2013 बैच के आईएएस प्रदीप गवांडे के साथ जल्द ही शादी के बंधन में बंधेगी.

टीना ने अपने इंस्टाग्राम पर प्रदीप गवांडे के साथ तस्वीरों को शेयर कर खुद अपनी नई जिंदगी के बारे में खुलासा किया है. टीना डाबी ने अपने होने वाले पति प्रदीप गवांडे के साथ इंस्‍टाग्राम पर फोटो शेयर कर लिखा है- ‘वो मुस्‍कान पहन रही हूं, जो तुम दे रहे हो.’

प्रदीप गवांडे ने भी अपने इंस्टाग्राम पर तस्वीरों को किया शेयर

टीना के साथ ही प्रदीप गवांडे ने भी अपने इंस्टाग्राम पर तस्वीरों को शेयर किया है. इन तस्वीरों में प्रदीप गवांडे टीना के साथ हाथों में हाथ डाले हुए नजर आ रहे हैं.

टीना डाबी की है यह दूसरी शादी
टीना डाबी ने इससे पहले 2018 में आईएएस अतहर खान से शादी की थी. दो साल बाद 2020 में उन्‍होंने आपसी सहमति से तलाक ले लिया था. अतहर खान 2016 यूपीएससी परीक्षा में सेकेंड टॉपर थे. ट्रेनिंग के दौरान टीना डाबी और उनके बीच प्रेम हुआ था. 2018 में दोनों की शादी ने काफी सुर्खियां बटोरी थी. शादी के बाद अतहर खान राजस्थान में कार्यरत थे, लेकिन टीना से तलाक होने के बाद वह जम्‍मू-कश्‍मीर कैडर लेकर अपने राज्‍य चले गए.

13 साल बड़े हैं आईएएस प्रदीप गवांडे

अब टीना साल 2013 बैच के आईएएस प्रदीप गवांडे (IAS Pradeep Gawande) से शादी करने वाली हैं. प्रदीप गवंडे का जन्म 9 दिसंबर, 1980 को महाराष्ट्र में हुआ. वह चूरू के कलेक्टर रह चुके हैं. प्रदीप उम्र में टीमा से 13 साल बड़े हैं. टीना की डेट ऑफ बर्थ 9 नवंबर, 1993 है.

Related Articles

Back to top button