छत्तीसगढ़

भेंट-मुलाक़ात के लिए रायगढ़ जिले के ग्राम लोईंग पहुँचे सीएम, जगन्नाथ मंदिर में पूजा-अर्चना और मंदिर की परिक्रमा

रायपुर. भेंट-मुलाक़ात के लिए रायगढ़ जिले के ग्राम लोईंग पहुँचे। मुख्यमंत्री बघेल ने महाप्रभु जगन्नाथ मंदिर में पूजा-अर्चना और मंदिर की परिक्रमा कर प्रदेशवासियों की खुशहाली की प्रार्थना की।

ग्राम लोईंग में श्री महाप्रभु जगन्नाथ की प्रतिमा स्थापित है, इस मंदिर का निर्माण सन् 1805 मे ग्राम लोईंग के श्री परमानंद गौटिया द्वारा कराया गया था। मंदिर निर्माण मे अदभूत काष्ठकला कारीगरी के साथ ही मंदिर के गर्भगृह का निर्माण मिट्टी से किया गया था। मंदिर निर्माण मे कही भी लोहे की किल का उपयोग नही किया गया था। सन 2012 में गौटिया परिवार और ग्रामवासियों के सहयोग से मंदिर का पुनर्निर्माण किया गया है। श्री परमानंद गौटिया द्वारा पुरोहित को 11 एकड़ और मंदिर ट्रस्ट के लिए 6 एकड़ जमीन दान किया गया है। आज भी भोपाल के म्यूजियम मे मंदिर में उपयोग किए गए नक्काशीदार-लकड़ियां रखी हुई है।

Related Articles

Back to top button