ChhattisgarhStateNews

वर्ल्ड स्किल फेस्टिवल का समापन, सीएम साय रहे मौजूद; 8183 युवाओं को मिला प्रशिक्षण प्रमाणपत्र

रायपुर। सीएम विष्णुदेव साय ने कहा कि छत्तीसगढ़ को ग्लोबल स्किल हब बनाने की दिशा में राज्य सरकार गंभीरता से काम कर रही है। भिलाई स्थित रूंगटा यूनिवर्सिटी में आयोजित विश्व युवा कौशल उत्सव 2025 के समापन समारोह में मुख्यमंत्री ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि समाज के हर वर्ग की भागीदारी से ही विकसित छत्तीसगढ़ का सपना पूरा होगा।

कार्यक्रम में एक सप्ताह के भीतर 8183 युवाओं को ऑनलाइन माध्यम से विभिन्न स्किल्स का प्रशिक्षण दिया गया, जिसे वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स ने भी मान्यता दी है। इस उपलब्धि पर मुख्यमंत्री ने विश्वविद्यालय को बधाई दी और कहा कि यह आयोजन इतिहास में स्वर्णाक्षरों में दर्ज होगा।

कार्यक्रम में एक सप्ताह के भीतर 8183 युवाओं को ऑनलाइन माध्यम से विभिन्न स्किल्स का प्रशिक्षण दिया गया, जिसे वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स ने भी मान्यता दी है। इस उपलब्धि पर मुख्यमंत्री ने विश्वविद्यालय को बधाई दी और कहा कि यह आयोजन इतिहास में स्वर्णाक्षरों में दर्ज होगा।

मुख्यमंत्री ने बताया कि छत्तीसगढ़ में अब तक 6 लाख करोड़ रुपये से अधिक के निवेश प्रस्ताव मिले हैं। नवा रायपुर को फार्मा हब और एआई डाटा सेंटर पार्क के रूप में विकसित किया जा रहा है। साथ ही, प्रदेश का पहला सेमीकंडक्टर यूनिट भी स्थापित किया जा रहा है।

कार्यक्रम में गूगल, आईबीएम और इंटरनेशनल काउंसिल के साथ संयुक्त डिग्री कार्यक्रम की शुरुआत की गई। हार्वर्ड और कैम्ब्रिज विश्वविद्यालयों के साथ समझौते भी किए गए। मुख्यमंत्री ने बताया कि बस्तर के सभी 32 ब्लॉकों में स्किल इंडिया मिशन की गतिविधियां चल रही हैं और रोजगार देने वाले उद्योगों को विशेष प्रोत्साहन दिया जा रहा है।

Related Articles

Back to top button