रायपुर। (world olympic sporting event ) विश्व ओलंपिक खेल प्रतियोगिता के लिए जापान की राजधानी टोक्यो जाने का सिलसिला शुरू हो चुका है। भारत से खिलाड़ियों का पहला जत्था शनिवार को दिल्ली से रवाना हुआ, जिन्हें केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने अपनी शुभकामनाओं के साथ रवाना किया है।
छत्तीसगढ़ राज्य ओलंपिक संघ के महासचिव गुरुचरण सिंह होरा इस बार ओलंपिक में देश की ओर से भारतीय डेलीगेट्स के रूप में प्रतिनिधित्व करेगे यह प्रदेश के लिए बेहद गौरव की बात है।
(world olympic sporting event ) गौरतलब है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को भारतीय ओलंपिक संघ के महासचिव राजीव मेहता ने न्यौता दिया था, । (world olympic sporting event ) जिस पर सीएम बघेल ने सीजीओए महासचिव गुरुचरण सिंह होरा का नाम प्रस्तावित करते हुए प्रदेश का प्रतिनिधि बताया और उन्हें ओलंपियार्ड में शामिल होने कहा है।
सीजीओए महासचिव होरा सोमवार को दिल्ली के रवाना होंगे, वहां से जापान की राजधानी टोक्यो के खेलगांव के लिए प्रस्थान करेंगे। इस पर गुरुचरण सिंह होरा ने कहा कि यह ना केवल मेरे लिए गौरव का विषय है, बल्कि पूरे प्रदेश को गौरवान्वित करने वाली बात है। यह पहला अवसर है, जब विश्व ओलंपिक मे इस छोटे से राज्य छत्तीसगढ़, से किसी को प्रतिनिधित्व का अवसर मिला है।
सीजीओए महासचिव होरा ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का विशेष आशीर्वाद है, जिसकी वजह से प्रदेश में खेलों को और खिलाड़ियों का बढ़ावा मिल रहा है। आज प्रतिनिधित्व का अवसर मिला है, तो आने वाले समय में छत्तीसगढ़ के खिलाड़ी ओलंपिक में परचम लहराते नजर आएंगे और पूरा विश्व नजारा देखेगा।