खेल

वर्ल्ड कप 2023 के बाद भारत ने पहली बार चखा जीत का स्वाद


नई दिल्ली। भारत ने नागपुर में खेले गए पहले वनडे में इंग्लैंड को 4 विकेट से हराकर वनडे सीरीज में जीत से अपने अभियान का आगाज किया। इसके साथ ही टीम इंडिया ने 3 मैचों की वनडे सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली। टीम इंडिया की जीत में श्रेयस अय्यर, शुभमन गिल और अक्षर पटेल का अहम योगदान रहा। तीनों ही खिलाड़ियों ने शानदार अर्धशतक जड़े। अय्यर ने 36 गेंदों पर ताबड़तोड़ 59 रन बनाए। वहीं, शुभमन गिल ने सबसे ज्यादा 87 रनों की पारी खेली। अक्षर पटेल ने 52 रनों की पारी खेली।शुभमन गिल और अक्षर पटेल के बीच चौथे विकेट के लिए 108 रनों की शानदार साझेदारी हुई।

इससे पहले इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। इंग्लैंड का आगाज तो शानदार रहा लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने जबरदस्त वापसी करते हुए पूरी टीम को 47.4 ओवरों में 248 रनों पर समेट दिया। इस तरह टीम इंडिया को जीत के लिए 249 रनों का टारगेट मिला।

Related Articles

Back to top button