सरगुजा। सरगुजा संभाग के शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, अम्बिकापुर में मुख्यमंत्री शिक्षा गुणवत्ता अभियान के तहत “मिशन शैक्षिक गुणवत्ता एवं शत-प्रतिशत परीक्षा परिणाम” विषयक कार्यशाला आयोजित हुई। मुख्य अतिथि संभागायुक्त नरेंद्र दुग्गा और अध्यक्ष संयुक्त संचालक लोक शिक्षण सरगुजा संजय गुप्ता रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में सहायक आयुक्त डॉ. ललित शुक्ला और विवेकानंद शिक्षा समूह के स्वामी तनमय्यानंद उपस्थित थे।
कार्यशाला में जिला व विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी, डाइट प्रतिनिधि, प्राचार्य, समन्वयक, शिक्षक और शिक्षाविदों ने भाग लिया। इसका मुख्य उद्देश्य कक्षा 1 से 12 तक के लिए वार्षिक शैक्षणिक कार्ययोजना तैयार करना, शिक्षण की गुणवत्ता बढ़ाना और 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षाओं में शत-प्रतिशत परिणाम सुनिश्चित करना था। चर्चा में नेशनल एजुकेशन पॉलिसी, वार्षिक कैलेंडर, पाठ्येतर गतिविधियों और समग्र छात्र विकास पर विशेष जोर रहा।
संभागायुक्त दुग्गा ने नवीन तकनीकों के विवेकपूर्ण उपयोग, शिक्षक क्षमता विकास और लर्निंग आउटकम्स पर सतत कार्य की आवश्यकता बताई, साथ ही ड्रॉप-आउट को शून्य करने का लक्ष्य रखा। संयुक्त संचालक गुप्ता ने मूल्यांकन रणनीतियों, पाठ्यक्रम अनुपालन और प्रशिक्षण पर बात की, जबकि स्वामी तनमय्यानंद ने नैतिक शिक्षा और जीवन-कौशल पर अपने अनुभव साझा किए।
मुख्य बिंदुओं में जिला-विकासखण्ड आधारित कार्ययोजना, विशेष मॉनिटरिंग टीम, डिजिटल क्लासरूम, तिमाही मूल्यांकन, मास्टर ट्रेनर मॉडल, ड्रॉप-आउट रोकथाम और समावेशी शिक्षा शामिल रहे। पुस्तकालय, प्रयोगशालाएं और गतिविधि-किट के जरिए शिक्षण को रोचक बनाने की योजना पर भी सहमति बनी।
कार्यशाला में तय हुआ कि अनुशंसाओं को विभागीय निर्देशों में शामिल कर शीघ्र लागू किया जाएगा। शिक्षक प्रशिक्षण, मासिक मॉनिटरिंग और संसाधन उपलब्धता पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।