संभल: मंदिर के पास अतिक्रमण हटाने का काम शुरू, तोड़े जा रहे हैं मकान

संभल। उत्तर प्रदेश के संभल में स्थित मंदिर के पीछे अवैध रूप से बने मकानों के अतिक्रमण को हटाया जा रहा है। इस अभियान के तहत मजदूरों की एक टीम मकान के अंदर दाखिल हो गई है और अवैध निर्माण के हिस्सों को तोड़ा जा रहा है। खासकर मकानों के बढ़े हुए छज्जों को तोड़ा जा रहा है, और कुछ हिस्सों को पूरी तरह से ध्वस्त किया जा रहा है।
मकान मालिक मतीन ने कहा कि उन्होंने मंदिर के बगल में अवैध निर्माण किया था, जिसे अब तोड़ दिया गया है। मतीन ने यह भी बताया कि उनके पास इस निर्माण का कोई वैध नक्शा नहीं था, इसलिए उसे तोड़ा जा रहा है। इस कार्रवाई से प्रशासन द्वारा अवैध अतिक्रमण के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाने का संकेत मिलता है।
प्रशासन ने अवैध अतिक्रमण को हटाने के लिए एक ठोस योजना तैयार की है। एएसपी (एडिशनल एसपी) ने पुलिसकर्मियों के साथ मिलकर मकान के अवैध निर्माण की पहचान की है। अफसरों ने अब मकान मालिकों से संपत्ति का ब्योरा भी मांगा है, ताकि अतिक्रमण को सही तरीके से हटाया जा सके।