रायपुर। छत्तीसगढ़ के राज्यपाल रमेन डेका ने कहा है कि रेडक्रॉस सोसायटी की भूमिका को और मजबूत और असरदार बनाने की जरूरत है। वे मंगलवार को राजभवन में छत्तीसगढ़ रेडक्रॉस सोसायटी के नव निर्वाचित पदाधिकारियों से मुलाकात कर रहे थे। रेडक्रॉस के नव निर्वाचित अध्यक्ष टोमन साहू के नेतृत्व में पदाधिकारियों ने राज्यपाल से मुलाकात की और उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट किया। सभी ने रेडक्रॉस के चुनाव को लोकतांत्रिक तरीके से कराने के लिए राज्यपाल का धन्यवाद भी दिया।
राज्यपाल डेका ने रेडक्रॉस की सदस्यता बढ़ाने के लिए सभी से खास प्रयास करने को कहा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के “टीबी मुक्त भारत” अभियान में रेडक्रॉस की महत्वपूर्ण भूमिका है। छत्तीसगढ़ को टीबी से मुक्त करने में रेडक्रॉस को आगे आकर काम करना होगा। रेडक्रॉस के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एम.के. राउत ने बताया कि छत्तीसगढ़ के 32 जिलों में रेडक्रॉस कमेटियों के चुनाव कराए गए हैं। इन जिलों के प्रतिनिधियों ने मिलकर राज्य स्तर पर अध्यक्ष और बाकी पदाधिकारियों का चुनाव किया।