चंगोरी में महिलाओं का हल्ला बोल, अवैध महुआ शराब बंद करने की मांग

जांजगीर (गोपाल शर्मा)। जांजगीर चांपा जिले के अकलतरा थाना क्षेत्र के चंगोरी गांव से सैकड़ों महिलाएं और ग्रामीण कलेक्ट्रेट पहुंचे। उन्होंने अवैध कच्ची महुआ शराब की बिक्री पर रोक लगाने की मांग करते हुए जोरदार नारेबाजी की। ग्रामीण महिलाओं का आरोप है कि उनके गांव में घर-घर कच्ची महुआ शराब बनाई जा रही है और खुलेआम बेची जा रही है।
महिलाओं ने बताया कि इस जहरीली शराब की लत ने छोटे बच्चों से लेकर पूरे परिवारों को बर्बादी की तरफ धकेल दिया है। उनका कहना है कि शराब के कारण परिवार टूट रहे हैं, रोज़गार खत्म हो रहा है और बच्चों का भविष्य अंधकार में जा रहा है। उन्होंने बताया कि तीन दिन पहले उन्होंने खुद भारी मात्रा में अवैध महुआ लाहन और शराब पकड़कर पुलिस को सौंपा था, लेकिन पुलिस ने शराब माफियाओं के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की और आरोपियों को छोड़ दिया।
ग्रामीणों ने पुलिस की ढिलाई पर सवाल उठाते हुए कहा कि यह नशा समाज को गंभीर नुकसान पहुंचा रहा है। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर जल्द ही अवैध शराब पर रोक नहीं लगाई गई, तो वे स्वयं मोर्चा संभालेंगी और आंदोलन को और तेज करेंगी।
महिलाओं का यह हल्ला बोल इस बात का प्रतीक है कि ग्रामीण समाज अब अवैध शराब के खिलाफ कठोर कदम उठाने के लिए तैयार है। उनका कहना है कि शराब के कारण न केवल परिवार बर्बाद हो रहे हैं, बल्कि सामाजिक और आर्थिक समस्याएं भी बढ़ रही हैं।
कलेक्ट्रेट पहुंचकर महिलाओं ने अधिकारियों से अपील की कि अवैध शराब के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की जाए और जिम्मेदारों को दंडित किया जाए। इस प्रदर्शन से यह स्पष्ट हो गया है कि ग्रामीण और महिलाएं अपने अधिकारों के लिए एकजुट हैं और अगर उनका मुद्दा नहीं सुना गया, तो वे सड़कों पर आंदोलन तेज करने को तैयार हैं।