शराब दुकान के खिलाफ महिलाओं ने खोला मोर्चा, कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग रखी

कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के ग्राम पंचायत बरपाली में स्थित शराब दुकान को लेकर स्थानीय महिलाओं ने विरोध प्रदर्शन किया। बड़ी संख्या में महिलाएं उरगा थाने पहुंचीं और शराब दुकान हटाने की मांग की।
उनका कहना था कि यह दुकान आवासीय क्षेत्र और सब स्टेशन के बीच होने के कारण माहौल खराब कर रही है। महिलाओं ने बताया कि शराब दुकान के कारण इलाके में सुरक्षा का माहौल खराब हो गया है। बच्चों को ट्यूशन जाने में दिक्कतें होती हैं और नशे में वाहन चलाने से दुर्घटना का खतरा बना रहता है। महिलाएं और बच्चे मुख्य मार्ग से गुजरने में असुरक्षित महसूस करते हैं।
शराब की खुलेआम बिक्री और गंदगी
शराब दुकान के अलावा आसपास की कई दुकानों में भी खुलेआम शराब परोसी जाती है। दुकानदार अधिक कीमत वसूलते हैं और पानी की बोतल या डिस्पोजल के लिए भी अतिरिक्त शुल्क लिया जाता है। इससे इलाके में गंदगी फैल रही है और सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वाले लोग हंगामा करते हैं।
शिकायतों के बावजूद नहीं हुई कार्रवाई
महिलाओं ने बताया कि वे पहले भी कई बार कलेक्टर और थाना प्रभारी से शिकायत कर चुकी हैं, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। महिलाओं ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर जल्द कार्रवाई की मांग की। उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर जल्द ही शराब दुकान नहीं हटाई गई, तो वे उग्र आंदोलन करने को बाध्य होंगी। इस मुद्दे को लेकर प्रशासन की संवेदनशीलता पर सबकी नजर बनी हुई है।