छत्तीसगढ़धमतरी

महिला का संदिग्ध हालत में मिला शव, आसपास के गांव में फैली सनसनी

संदेश गुप्ता@धमतरी। जिले के भखारा थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गांव में महिला की संदिग्ध हालात में शव मिली है। जिससे आसपास के गांव में सनसनी फैल गई है।

मिली जानकारी के अनुसार भखारा थाना क्षेत्र अंतर्गत भखारा के एचपी गैस के पीछे एक खेत में संदिग्ध अवस्था में महिला का शव पाया गया। आसपास के ग्रामीणों ने जब शव को देखा तो तत्काल भखारा थाना को संपर्क किया। मौके पर भखारा थाना पहुंचकर महिला के शव को देखा तो ऐसी हालात में फॉरेंसिक टीम बुलानी पड़ी। जिसके बाद मौके पर फॉरेंसिक टीम पहुंचकर बारीकी से जांच भी कर रही है।

आपको बता दें कि मृतिका महिला का नाम कुमारी बाई बताया जा रहा है, जोकि भखारा के भाटापारा में रहती है। उनके गांव से लगभग भखारा एचपी गैस 7 किलोमीटर पड़ता है। जहां पास मृतिका महिला का शव पाया गया, मृतिका महिला बांस से बने टुकनी, बाहरी बेचने का काम करती थी।

इधर एएसपी मेघा टेम्भूकर ने महिला के पास से एक कीटनाषक का बोतल पाया। जिसकी जांच की जा रही है, लेकिन सूत्रों के मुताबिक महिला के गले में गठान से भरी हुई गमछा भी मिला है। जिससे महिला की मौत संदिग्ध लग रही है। फिलहाल पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए मरचुरी भेज दिया है…

Related Articles

छत्तीसगढ़धमतरी

महिला का संदिग्ध हालत में मिला शव, आसपास के गांव में फैली सनसनी

संदेश गुप्ता@धमतरी। जिले के भखारा थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गांव में महिला की संदिग्ध हालात में शव मिली है। जिससे आसपास के गांव में सनसनी फैल गई है।

मिली जानकारी के अनुसार भखारा थाना क्षेत्र अंतर्गत भखारा के एचपी गैस के पीछे एक खेत में संदिग्ध अवस्था में महिला का शव पाया गया। आसपास के ग्रामीणों ने जब शव को देखा तो तत्काल भखारा थाना को संपर्क किया। मौके पर भखारा थाना पहुंचकर महिला के शव को देखा तो ऐसी हालात में फॉरेंसिक टीम बुलानी पड़ी। जिसके बाद मौके पर फॉरेंसिक टीम पहुंचकर बारीकी से जांच भी कर रही है।

आपको बता दें कि मृतिका महिला का नाम कुमारी बाई बताया जा रहा है, जोकि भखारा के भाटापारा में रहती है। उनके गांव से लगभग भखारा एचपी गैस 7 किलोमीटर पड़ता है। जहां पास मृतिका महिला का शव पाया गया, मृतिका महिला बांस से बने टुकनी, बाहरी बेचने का काम करती थी।

इधर एएसपी मेघा टेम्भूकर ने महिला के पास से एक कीटनाषक का बोतल पाया। जिसकी जांच की जा रही है, लेकिन सूत्रों के मुताबिक महिला के गले में गठान से भरी हुई गमछा भी मिला है। जिससे महिला की मौत संदिग्ध लग रही है। फिलहाल पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए मरचुरी भेज दिया है…

Related Articles

Back to top button