Chhattisgarh

महिला ने पति को बेहोशी की दवा पिलाकर गला घोटा, पांच साल की बेटी की गवाही पर गिरफ्तार

सरगुजा। छत्तीसगढ़ सरगुजा जिले के लुण्ड्रा थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। एक महिला ने अपने प्रेमी के साथ संबंधों के चलते अपने पति की गला घोंटकर हत्या कर दी। सबसे दर्दनाक बात यह रही कि यह सब 5 साल की बेटी के सामने हुआ।

जानकारी के अनुसार, बकनाकला गांव में महिला ने पहले अपने पति को नींद की दवा देकर बेहोश किया। फिर दुपट्टे से उसके हाथ-पैर बांध दिए और सिर पर प्लास्टिक की थैली डाल दी। इसके बाद उसने दुपट्टे से गला घोंटकर उसकी जान ले ली।
बेटी बनी गवाह, मां बोली- ‘पापा सो रहे हैं’

घटना के बाद महिला ने बच्ची से कहा कि उसके पापा सो रहे हैं। वह बच्ची को लेकर दूसरे घर में जाकर सो गई। लेकिन सुबह जब लोग इकट्ठा हुए तो बच्ची ने पूरी कहानी बता दी। पुलिस ने तुरंत आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है। शुरुआती जांच में पता चला है कि महिला का किसी और युवक से प्रेम प्रसंग था। पुलिस अब उसके प्रेमी की भूमिका की भी जांच कर रही है।

Related Articles

Back to top button