दो मासूम बच्चों सहित महिला ने खुद को लगाई आग, पति-पत्नी के बीच हुआ विवाद, ड्यूटी जाते ही उठाया खौफनाक कदम

शिव शंकर साहनी@सरगुजा. अम्बिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल से एक दिलदहला देने वाली खबर सामने आई हैं. जहाँ एक महिला ने दो मासूम बच्चों सहित अपने ऊपर मिट्टी तेल डालकर लगाई आग. इस घटना में सभी की दर्दनाक मौत.
आपको बता दे कि सूरजपुर जिले के जरही निवासी संजीव कुमार और उसकी मृतक पत्नी के बीच आए दिन विवाद होता रहता था..जहा शनिवार की बीती रात किसी बात को लेकर पति-पत्नी में विवाद इतना बढ़ा की..पति के रात ड्यूटी जाने के बाद पत्नी ने अपने दोनों मासूम बच्चों सहित खुद पर मिट्टी तेल डालकर कर आग लगा ली..जिसके बाद आनन-फानन में पड़ोसियों की मदद से घायलों को इलाज के लिए निजी अस्पताल में लाया गया था..जहां इलाज के दौरान पत्नी सहित दो बच्चों की मौत हो गई..घटना की जानकारी मिलते ही क्षेत्र में शोक का माहौल बना हुआ है..फिलहाल मणिपुर चौकी पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है